इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर हलचल तेज हो गई है, कारण यह हैं की प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से भाजपा की सरकार चल रही हैं और मंत्रिमंडल में किसी तरह का कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। ऐसे में अब मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार हो सकता है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात भी कर चुके है। ऐसे में सीएम शर्मा के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ा है।
मंत्रियों की होगी छुट्टी भी
जानकारी के अनुसार भजनलाल कैबिनेट से कुछ नेताओं की छुट्टी भी हो सकती हैं, लेकिन इन मंत्रियों की जगह शेखावाटी और मेवाड़ से कुछ नए चेहरों को भजनलाल कैबिनेट में जगह मिल सकती है। कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किया जा सकता है, कुछ विधायकों को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी देने की भी चर्चा है। हालांकि अभी मंत्रिपरिषद विस्तार की तारीख़ तय नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले दो सप्ताह में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।
कामकाज के आधार पर होगा तय
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में उपचुनाव जीतने के बाद और राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामकाज के आधार पर का सियासी क़द बढ़ा है। इस लिहाज़ से मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें फ्री हैंड दिया जा सकता है और मंत्रियों के कामकाज के आधार पर तय करेंगे की कौन रहेगा और कौन जाएगा, इससे पहले बीते दिनों पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। वसुंधरा राजे के करीबी कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
pc- etv bharat
You may also like
IPL 2025: श्रेयस अय्यर की बहन को आया भयंकर गुस्सा, PBKS की हार के बाद ट्रोलर्स पर भड़कीं
Pew Research Report On Muslim Population: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में 2050 में कितनी होगी मुस्लिम आबादी?, प्यू रिसर्च ने दिया आंकड़ा
कल 22 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग में बजरंगबली की कृपा से लाभ और उन्नति पाएंगे मेष सहित 5 राशियों के जातक
आईपीएल 2025 : एमआई ने सीएसके के खिलाफ दर्ज की पूरी तरह एकतरफा जीत – मार्क बाउचर
राजगढ़ःखेत में मिला युवक का शव, जांच शुरु