इंटरनेट डेस्क। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में किसी को कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत से जुड़े कुछ नए और हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने दावा किया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की है और उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी।
सुशांत सिंह की मौत जून 2020 में हो गई थी, खबरों की माने तो श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि सुशांत के सुसाइड मामले पर उन्होंने सवाल उठाए, लेकिन लोगों ने उन्हें बुरा बना दिया। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो फैन था और जो बैड था उसमें फासला ही इतना नहीं था कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके... अगर आपको सुसाइड करना है तो आप स्टूल का इस्तेमाल करोगे? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर के गले में जो निशान थे वह कपड़े से लगने वाले नहीं थे। उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए आगे कहा, अगर आप उनका निशान भी देखोगे न वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। पतला सा एक चेन का निशान है। इस बात चीत के बीच वह भावुक हो गई और नम आंखों से आगे उन्होंने बताया कि एक्टर के निधन के कुछ समय बाद दो मनोवैज्ञानिक ने उनसे बात की, जिनमें से एक मुंबई और दूसरा यूएस का था और वे दोनों एक-दूसरे को को नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने एक ही बात बताई, जो सच है। उन्होंने दावा किया और कहा, श्मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को 2 लोगों ने मारा था।
pc- abp news
You may also like

महिला विश्व कप: फाइनल में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, सुनिधि चौहान देंगी प्रस्तुति

चीन का 42वां अंटार्कटिक अभियान शुरू

दूसरोंˈ को होम लोन देने वाला बैंक खुद किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह﹒

चम्पावत में वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित, स्वास्थ्य एवं देखभाल पर जोर

पैतृक सम्पति को लेकर कोतवाली में भिड़े दो पक्ष, नौ गिरफ्तार




