इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बॉर्डर पर लगातार दो दिनों से युद्ध जैसे हालात है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने बड़ा ऐलान किया हैं इसके साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए है। इस बीच राजस्थान में सीमावर्ती जिलों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर ने बड़ा फैसला लिया है, सीएम के आदेश के अनुसार पाकिस्तान से लगे राजस्थान के जितने भी जिले हैं, वहां खाली पड़े सभी पदों को तत्काल प्रभाव से भरा जाएगा।
अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम भजनलाल शर्मा ने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए देर रात उच्च अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर जिलों के कलेक्टर और एसपी से बात की। वहीं अधिकारियों को हालातों के मद्देनजर तुरंत उचित कार्रवाई करने और निर्णय लेने को कहा। मीडिया रिपेाटर्स की माने तो सीएम ने जोधपुर-फलौदी और हनुमानगढ़ जिले के लिए ढाई-ढाई करोड़ रुपए जारी किए हैं।
दिए जाएंगे 5 करोड़
मुख्यमंत्री शर्मा ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे जिलों के लिए 5 करोड़ रुपये तथा फलौदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ के लिए 2.5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। इस सहायता से संबंधित जिलों में आवश्यक उपकरण, संसाधन और सेवाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। उन्होंने इन जिलों में चिकित्सा, खाद्यान्न, पेयजल, बिजली, पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के भी निर्देश दिए हैं।
pc-patrika
You may also like
Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने अब पुतिन को दे डाली है चेतावनी, कहा- अगर उसे पूरा यूक्रेन चाहिए, तो यह रूस के पतन की...
Trump targets Harvard: विदेशी छात्रों की संख्या और यहूदी विरोधी भावना पर उठाए सवाल
रुद्राष्टकम का पाठ करता है 30 बड़ी परेशानियों का समाधान, वीडियो में जानें भगवान शिव के इस चमत्कारी स्तोत्र के जाप नियम
झारखंड में 10 लाख रुपये का इनामी शीर्ष नक्सली नेता मारा गया, 24 और ने आत्मसमर्पण किया
उत्तर प्रदेश में बनेगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे, इन जिलों को होगा फायदा