इंटरनेट डेस्क। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की 15वीं तिथि को अमावस्या के रूप में मनाया जाता है। वैसे अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण करने व स्नान-दान करने से व्यक्ति को विशेष फलों की प्राप्ति होती है। सावन में आने वाली हरियाली अमावस्या का भी विशेष महत्व माना गया है। इस तिथि पर आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
हरियाली अमावस्या मुहूर्त
सावन माह की अमावस्या तिथि 24 जुलाई को देर रात 2 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 25 जुलाई को रात 12 बजकर 40 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए सावन की हरियाली अमावस्या गुरुवार, 24 जुलाई को मनाई जाएगी।
न करें इन चीजों का सेवन
अमावस्या के दिन खानपान के संबंधित नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। इस दिन मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन लहसुन-प्याज के सेवन से भी परहेज करें और सात्विक भोजन करें।
इन कामों से रहें दूर
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन बाल, नाखून आदि काटने या फिर बाल धोने आदि से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से आपके कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकत है। साथ ही इस तिथि पर मुंडन और गृह प्रवेश आदि जैसे शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए।
pc- oneindia
You may also like
SM Trends: 26 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
चिराग ने लालू यादव का शासन काल नहीं देखा,उनके पास अनुभव की कमी : जीतन राम मांझी
कारगिल विजय दिवस देश के गर्व और स्वाभिमान का पर्वः अनुराग ठाकुर
हिसार : पाइपलाइन के नीचे सुरंग खोदकर तेल चोरी की साजिश का भंडाफोड़
डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किए हैं राज्य सरकार ने : मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर