इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला बदला सा हैं, यहां बारिश का दौर थम चुका है, कुछ एक जिलों में हल्की बूंदा बांदी देखने को मिल रही है। हालांकि उदयपुर संभाग के हिस्से में अभी भी बारिश का दौर जारी है, जयपुर मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बनने के चलते सितम्बर के आखरी सप्ताह में राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में हल्की बारिश के साथ राजस्थान से मानसून की पूरी तरह विदाई हो जाएंगी, वैसे अभी प्रदेश में कई जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के तापमान की बढ़ोतरी के चलते गर्मी लगातार बढ़ रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, राजस्थान के अधिकतर जिलों में 27 सितंबर और 28 सितंबर को मौसम ड्राई रहने की आशंका हैं, ख़ासतौर पर पश्चिम राजस्थान के जिलों में लगातार शुष्कता बढ़ रही है।
कैसा रहा तापमान
जयपुर मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मानसून के बाद लगातार मौसम ड्राई हो रहा है और सभी जिलों में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। बात करें अधिकतम तापमान की तो, जयपुर का तापमान 31.4 डिग्री तक रहने की संभावना है, इसके अलावा जोधपुर का तापमान 29.2 डिग्री, उदयपुर का तापमान 27 डिग्री और कोटा का तापमान 29.8 डिग्री तक रहने की संभावना है।
pc-news18
You may also like
ind vs wi: रविंद्र जडेजा ने किया ये कारनामा, शामिल हुए इन खिलाड़ियों के खास क्लब में
यूपीएस बनाम एनपीएस: कौन सी पेंशन स्कीम देगी आपको रिटायरमेंट में ज्यादा फायदा?
HDFC बैंक ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, एवरेज डिपॉजिट में 15% और उधार में 9% की वृद्धि
इंफाल हवाई अड्डे पर 21.36 किलो नशीला पदार्थ बरामद, दिल्ली आ रहे दो यात्री हिरासत में
ना डॉक्टर ना खर्चा… बस ये देसी` पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक