इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश ने हाहाकार मचा रखा हैं, जहां देखों वहां पानी ही पानी ही नजर आता है। इस समय दक्षिणी राजस्थान में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश नहीं हो रही हैं, लेकिन हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है।
भारी बारिश अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा झुंझुनू, चूरू, नागौर, सीकर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारशि का येलो अलर्ट है। वहीं करौली, अलवर भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जयपुर शहर दौसा भीलवाड़ा, पाली, जिले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी
वहीं बारिश को देखते हुए बूंदी, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और कोटपूतली में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल आज बंद रहेंगे। तापमान की बात करें तो अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, कोटा और सिरोही का अधकितम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। करौली, जयपुर, दौसा और चित्तौड़गढ़ में अधकितम पारा 30 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है।
pc- hindi.awazthevoice.in
You may also like
अहमदाबाद विमान हादसे में अकेला जिंदा बचा शख्स खामोशी में डूबा, करीबियों ने सुनाई सदमे में डूबे विश्वास की कहानी
उज्जैन में आज राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन
पिता ने अपने 10 साल के बेटे की` इजाजत के बिना पढ़ा उसका लेटर कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा
देश का मौसम भी कमाल का है: किसी ने स्वेटर निकाल लिए हैं, किसी ने छाते
ट्रंप की एक पोस्ट ने ग्लोबल मार्केट्स और क्रिप्टोकरेंसी में फूंक दी नई जान