इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना महादेव का प्रिय माह है, और आज सावन का दूसरा सोमवार भी है। धार्मिक मान्यता है कि इस महीने में थोड़ी सी पूजा से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सारे दुख दूर कर देते हैं। सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व माना गया है। सावन का दूसरा सोमवार आज 21 जुलाई को है। ऐसे में अगर आप महादेव की आराधना करने जो रहे तो आज कुछ खास बाते बा रहे है।
सावन का दूसरा सोमवार जलाभिषेक मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त आज सुबह 4 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 55 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त आज दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:44 बजे से दोपहर 03:39 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:17 बजे से शाम 07:38 बजे तक
अमृत काल- शाम 06:09 बजे से 07:38 बजे तक
बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है
अमृत सिद्धि योग- रात 09:07 बजे से 22 जुलाई सुबह 05:37 बजे तक।
सोमवार को शिव जी की पूजा कैसे करें?
सोमवार को शिव जी की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। फिर पूजा स्थल को साफ करके शिवलिंग स्थापित करें। इसके बाद शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से करें। फिर बेलपत्र, फूल, धूप-दीप शिवलिंग पर अर्पित करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
pc- ndtv
You may also like
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
एक छोटे से गांव से लेकर उपराष्ट्रपति तक… जगदीप धनखड़ का सफर
क्या है भारतीय संविधान का आर्टिकल 67(ए)? जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्यागपत्र में दिया हवाला
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ी शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का`
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह पी लें ये खास चाय, फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामी`