इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के बसमहुआ गांव में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा हैं कि पीड़िता आंगन में स्नान कर रही थी, इस दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक आए और झांकने लगे, पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, आरोपियों के नाम राहुल और देवेंद्र हैं।
क्या हुआ आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस को पीड़िता ने बताया कि जब वह नहा रही थी तो राहुल और देवेंद्र झांक रहे थे, इसका विरोध करने पर दोनों आरोपी ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुस गए, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी नाबालिग दो बेटियों ने बचाने की कोशिश की, आरोपियों ने बेटियों को भी नहीं बख्शा और सभी को लाठियों और ईंट से मारा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के समय कमरे में मौजूद एक छोटी बच्ची मेज पर बैठी रोती रही, वह किसी तरह मेज से कूदकर बाहर निकली और अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
pc- istockphoto.com
You may also like
आने वाले कई दिनों तक इन 3 राशि वालो पर रहेगी बजरंगवली की विशेष कृपा, चमक जाएगी किस्मत
Bengaluru Real Estate : बेंगलुरु के रियल एस्टेट मार्केट में छाए 1RK 'माइक्रो-फ्लैट्स', कुंवारे युवाओं की पहली पसंद
S-400 की एक मिसाइल दागने में खर्च होते हैं इतने रुपए, जानकर उड़ जाएंगे होश
Rajnath Singh: रक्षामंत्री का बड़ा बयान 'अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी हैं' फिर दी इशारों में चेतावनी
अडानी एयरपोर्ट ने तुर्की और चीन की कंपनियों को एक झटके में दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों