इंटरनेट डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों को होश उड़े पड़े है। जी हां यहां 7 महीने की गर्भवती महिला के साथ ढोंगी तांत्रिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। महिला इलाज के लिए आरोपी तांत्रिक के पास पहुंची थी, महिला को अक्सर चक्कर आता था, उसने कई डॉक्टरों से दिखाया था, इसके बावजूद कोई राहत नहीं मिली। इसी बीच गांव के लोगों ने आरोपी तांत्रिक से मिलने की सलाह दी।
मदद के लिए पहुंची थी
जानकारी के अनुसार महिला को उम्मीद थी कि शायद तांत्रिक उसकी कुछ मदद कर सके, 29 जून को पति के साथ पीड़िता काजल तांत्रिक के घर पहुंची, शुरुआत में तांत्रिक ने आश्वासन दिया कि पूजा-पाठ और तंत्र से सब ठीक कर देंगे, बाद में उसने महिला के साथ इलाज के बहाने दुष्कर्म किया। पहले ही दिन तांत्रिक ने उसके पति को कमरे के बाहर बैठने को कहा और काजल को अंदर बुलाकर उसके कपड़े उतारने लगा। काजल ने विरोध किया तो उसने कहा कि यही इलाज की प्रक्रिया है। आगे आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
महिला ने किया विरोध
जानकारी के अनुसार जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी, काजल डर के मारे चुप रही और घर लौट आई, अगले दिन भी पति के कहने पर काजल फिर तांत्रिक के पास गई, वहां फिर वही दरिंदगी दोहराई गई, इस बार दुष्कर्म के दौरान पेट में दर्द उठा और फिर काजल ने हिम्मत जुटाकर सारी बातें पति को बता दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
pc- aaj tak
You may also like
राजस्थान में बारिश का दौर, उमस और गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में शराब प्रेमियों के लिए नया अनुभव, 48 'मॉडल शराब दुकानें' खोली जाएंगी
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का होगा भव्य निर्माण, 882 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी
केरल ले जाकर धर्मांतरण और जिहादी प्रशिक्षण के दबाव का मामला: पीड़ित किशोरी का कोर्ट में बयान दर्ज, धाराएं बढ़ने की संभावना
झारखंड पुलिस के जवानों के लिए बीमा कवर पर बैठक, टाटा AIG इंश्योरेंस और पुलिस एसोसिएशन के बीच हुई चर्चा