इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की है और सीरीज में 2-2 से बराबरी भी हासिल कर ली। इंग्लैंड के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेलेगी।
2 अक्टूबर से होगा पहला मुकाबला
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर 2025 तक खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
इंग्लैंड में रहा दमदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे हैं। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे। उनके अलावा केएल राहुल ने 532 रन बनाए और दो शतक लगाए। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया और वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम किए।
pc- espncricinfo.com
You may also like
प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करता है : सुरेंद्र राजपूत
महाराष्ट्र में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पनवेल में 13 लाख की विदेशी शराब जब्त
टीबी से लड़ने में पोषण का महत्व: भारत के शोध ने दुनिया को राह दिखाई, डब्ल्यूएचओ ने सराहा
आरबीआई एमपीसी के रेपो रेट स्थिर रखने से घर खरीदारों के लिए अफोर्डेबिलिटी बनी रहेगी : इंडस्ट्री
ब्रॉक लेसनर उड़ा देते WWE रिंग की छत, जॉन सीना की कुटाई वाली रात कुछ ऐसा था ट्रिपल एच का रिएक्शन