इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से हटा दिया गया है। नॉर्थ स्टैंड से मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलने का पछतावा हो रहा है।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल द्वारा उप्पल में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने के निर्देश दिया गया था। अजहरुद्दीन के नाम नॉर्थ स्टैंड से हटाए जाने के बाद उन्होंने इसे दिल तोड़ने वाला और खेल के लिए पूरी तरह से अपमानजक बताया।
उन्होंने बताया कि खेल की कोई जानकारी या समझ नहीं रखने वाले लोगों ने यह फैसला किया। नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने के फैसले ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने याचिका दायर कर स्टैंड से अजहर का नाम हटाने की मांग की। लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी. ईश्वरैया ने यह फैसला सुनाया कि स्टैंड का नाम रखना नियमों के खिलाफ था और अब अजहर के नाम से कोई टिकट भी नहीं छपेगा।
pc- cricketwinner.com
You may also like
मना करने पर भी गंदी हरकते करता था देवर, तंग आकर भाभी ने किया ऐसा कांड की पुलिस वालों की फटी रह गयी आँखें ♩
कलेक्टर के आदेश के बाद भी सुखला परिवहन पर प्रतिबंध पूरी तरह नाकाम : कीमतों में उछाल से गौपालक और गौशालाएं संकट में
मंदसौर : कलेक्टर ने यूपीएससी में चयनित ऋषभ एवं युगांश से की भेंट
केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने किया अध्ययन भ्रमण
धनंजय सिंह खींवसर निर्विरोध चुने गए जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष