इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर रहे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट हुई।
सीएम भजनलाला शर्मा ने आगे लिखा, प्रधानमंत्री का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, उनके दूरदर्शी नेतृत्व में आपणो अग्रणी राजस्थान के विजन को साकार करते हुए राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद 2 अगस्त को दिल्ली दौरे पर गए थे जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी।
pc- x.com
You may also like

Delhi chhath puja: पीएम मोदी कल छठ पूजा में होंगे शामिल, दिल्ली के इस घाट पर जोरशोर से चल रहीं तैयारियां

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव के वादों पर बीजेपी की MLA ने क्या कह दिया, रात में सपने देखकर सुबह देते हैं बयान!

लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य अमेरिका में डिटेन, राजस्थान एजीटीएफ की बड़ी सफलता — प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा, ध्वज और कलश स्थापित

देश के किन राज्यों में होगा एसआईआर, कौन से दस्तावेज़ होंगे मान्य?





