इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ड्रा हो गया है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मैच में में शुभमन गिल ने पांचवें दिन शतक ठोका। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है।
दरअसल, 35 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सेंचुरी लगाई है। इससे पहले इस मैदान पर 1990 में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से शतक निकला था। शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में 228वीं गेंद पर शतक लगाया। इस सीरीज में गिल का यह चौथा शतक है।
इसके साथ ही शुभमन गिल ने किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में गिल ने चौथा शतक जड़ा है। भारत के लिए एक टेस्ट में सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
अगर इस रूप मेंˈ दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
Aaj Ka Rashifal: आज बुध और चंद्रमा के शुभ संयोग से इन 6 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें सभी 12 राशियों का हाल
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I के लिए टीम की घोषणा की
Aaj Ka Panchang: आज नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत एक साथ, जानिए आज दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त राहुकाल और चौघड़िया की पूरी जानकारी
'धरती पर किसी भी दस्तावेज को बनाया जा सकता है जाली'चुनाव आयोग