इंटरनेट डेस्क। बैंक से जुड़ा काम हर किसी को पड़ता है। कई काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी काम से बैंक जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। कुछ दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाना होता है। क्योंकि इनकी जरूरत आपको अपने काम के लिए पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन से डॉक्यूमेंट हैं।
इन दस्तावेजों की पड़ती है बैंक में जरूरत
बैंक पासबुक
आप किसी भी काम से बैंक जा रहे हैं तो अपने साथ अपने बैंक की पासबुक लेकर जरूर जाएं। ये बैंक में आपकी पहचान होती है जिसमें आपकी बैंक खाते से जुड़ी कई जानकारियां होती हैं।
आधार कार्ड- पैन कार्ड
जिस तरह से बैंक में पासबुक जरूरी है उसी तरह से आपका आधार कार्ड भी जरूरी है। बैंक में आपको इस दस्तावेज की बेहद जरूरत पड़ सकती है। केवाईसी करवानी हो या बंद खाते को चालू करवाना हो या कई अन्य कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अपने साथ पैन कार्ड ले जाना भी न भूलें। कई ऐसे काम होते हैं जैसे, लोन लेना हो, 50 हजार रुपये से ऊपर का लेन-देन करना हो या कई अन्य कामों के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
pc- bankersdaily.in
You may also like
इधर लोग करते रहे मारुति, टाटा ! उधर आधे साल में ही इस कंपनी ने कर दिया कमाल, बन गई नंबर 1
गांव की गली से इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवानाˈ
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार नहाती है, पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछताˈ
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरानˈ
बड़ी उम्र की महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीज। मिलते ही हो जाती हैं बेकाबू।ˈ