इंटरनेट डेस्क। नागपुर की दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया हैं और आज उनके ही नाम के चर्चे चारों और है। 19 साल की दिव्या ने फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया हैं। उन्होंने फाइनल मैच में कोनेरू हम्पी को हरकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वह महिला शतरंज विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। आइए आज जानते हैं दिव्या देशमुख की नेटवर्थ के बारे में।
नेटवर्थ क्या हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिव्या देशमुख की नेटवर्थ लगभग 7-8 करोड़ रुपये के बीच हैं। उनकी कमाई का प्रमुख जरिया चेस ही है और यही से वो पैसा कमाती है।
दिव्या देशमुख से जुड़ी रोचक बातें
दिव्या देशमुख भारत की युवा शतरंज महिला ग्रैंडमास्टर हैं।
दिव्या ने पांच साल की उम्र से चेस टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया।
दिव्या देशमुख ने पांच साल की उम्र में साल 2012 में नेशनल अंडर-7 चौंपियनशिप जीती।
डरबन में दिव्या ने अंडर-10 टूर्नामेंट भी जीता है।
दिव्या देशमुख 2017 में ब्राजील में हुए अंडर-12 टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुकी हैं और इसमें भी उन्हें जीत मिली थी।
दिव्या साल 2023 में इंटरनेशनल मास्टर बन चुकी हैं।
pc- telanganatoday.com
You may also like
ये हैं भारत केˈ 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
सांप ने किसान कोˈ काटा तो गुस्से में किसान ने सांप को ही काटकर खा गया फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते
पोते के प्यार मेंˈ पागल हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
शरीर पर तिल के संकेत: जानें प्राइवेट पार्ट्स पर तिल का क्या मतलब होता है
जेम्स कैमरून की नई फिल्म 'घोस्ट्स ऑफ हिरोशिमा' का निर्देशन