इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून मेहरबान हैं और प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है। आधे से ज्यादा राजस्थान का हिस्सा जलसैलाब बन चुका है, सड़कें, मकान, सब पानी-पानी हो रहे है। कुछ जिलों टोंक और भरतपुर के साथ अलवर में तो लोगों के घरों में पानी घुस गया है, इसके चलते लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज 2 जुलाई बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट किया गया जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो आज बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, पाली, अजमेर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जयपुर, चूरू, सीकर, बारां, नागौर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बाढ़ के हालात
वहीं इंद्रदेव की पूर्वी राजस्थान पर कुछ खास मेहरबानी हो रही हैं, अलवर में बाढ़ के हालत बन गए है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद यहा चारों और पानी ही पानी हो रहा है। वहीं भरतपुर शहर में बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई, लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां आ रहीं हैं. बारिश का रुक रुक कर बरसने का दौर जारी है।
pc- navbharat
You may also like
4 जुलाई 2025 को किस राशि पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, 2 मिनट के वीडियो राशिफल में जानें सभी 12 राशियों का भविष्यफल
धन-संपत्ति की देवी लक्ष्मी के दिन बन रहे शुभ योग, वीडियो में जानें पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ मुहूर्त, दिशाशूल और राहूकाल का पूरा विवरण
गया शहर में कई जगह बन रही हैं हॉटस्पॉट, आमजन के लिए शाम की सैर और कारोबार का बना सहारा
Wanindu Hasaranga: श्रीलंकाई क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए वानिंदु हसरंगा, ये रिकॉर्ड देख अपनी आँखों पे नहीं होगा यकीन
जिम में बढ़ता उत्साह, लेकिन सेहत के साथ खिलवाड़ भी: कैसे बनाएं वर्कआउट को सुरक्षित