इंटरनेट डेस्क। सोमवार का दिन शिव जी की आराधना के लिए समर्पितत है। आप भी अगर सोमवार के दिन शिव जी की पूजा पूरे मन से करते हैं तो आप पर विशेष कृपा बरसती है। ऐसे में जब शिव जी की इस दिन पूजा की जाती जाती है तो साधक पर शिव जी की विशेष कृपा होती है। जीवन के सभी दुख दूर होते हैं, ऐसी स्थिति में अगर सोमवार के दिन शिव जी से जुड़े कुछ सरल उपाय करने से समस्याओं का अंत हो सकता है।
सोमवार के उपाय
लौंग का उपाय
सोमवार को आप मंदिर में जाएं तो शिव जी की पूजा करें, इसके लिए शिवलिंग पर जल अर्पित करें, दो लौंग को हाथ में लें और अपनी इच्छाओं को मन ही मन भोलेनाथ को बताएं। इसके बाद लौंगों को शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का अंत होगा।
दोष से मुक्ति मिलेगी
शनि दोष को दूर करने के लिए सोमवार को सबसे पहले शिवलिंग पर जल अर्पित करें और फिर कुछ काले तिल भी अर्पित कर दें, इस सरल उपाय से शनिदेव का प्रभाव कम हो जाएगा, धन संबंधी दिक्कतें दूर होंगी।
pc- navbharat
You may also like
नेल पॉलिश लगाते हुए बेटी की रुक गई सांसे, डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बदली पूरे परिवार की जिंदगी..
आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
Himachal में बनेगा 4 लेन हाईवे, 2 शहरों में आना-जाना होगा आसान, ज्यादा टनल बनाने का आग्रह
इमरान हाशमी ने दूर की थी दीपक परमेश की समस्या, शेयर की 'ग्राउंड जीरो' के सेट से जुड़ी यादें
महाराष्ट्र में कंटेनर ने छह लोगों को कुचला