इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। लोगों को गर्मी सता रही हैं और आने वाले दिनों में यह और तेज होने वाली है। इसका कारण नौतपा हैं, जी हां 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा हैं, उससे पहले ही राज्य के कई जिलों में गर्मी के स्तर में फिर बढ़ोतरी होने लगी है और लू का प्रकोप भी बढ़ गया है। तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं। दोपहर की धूप लोगों को चुभती है।
कुछ स्थानों पर हुई बारिश
इधर मौसम विभाग रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य के उदयपुर संभाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं हीट वेव का असर रहा। वहीं, सर्वाधिक वर्षा बिजोलिया (भीलवाड़ा) में 18 मि.मी. दर्ज की गई। वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री और इसके बाद चूरू में 46.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। आगामी 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी होने को संभावना है, इसके अलावा 22 से 23 मई के दौरान बीकानेर संभाग के जिलों एवं शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री जा सकता है। वहीं, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4 से 5 दिनों तक दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। वहीं, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
pc- aaj tak
You may also like
Kia Syros की कीमत बढ़ी लेकिन फीचर्स ने मचा दिया धमाल, क्या अब भी है ये डील फायदेमंद?
शाहरूख को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी चाचा-भतीजे एनकाउंटर में गिरफ्तार
Union Bank of India Recruitment 2025: 500 एसओ पदों के लिए निकली भर्ती, चेक करें डिटेल्स
अजमेर शरीफ दरगाह के खातों की कैग ऑडिट पर रोक, दिल्ली HC ने कही बड़ी बात
Health Tips- जीवनशैली में इन आदतों का रखें रूटीन, कभी नहीं होगें बीमारी