इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने मंगलवार को कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इकाना स्टेडियम में अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। अपनी इस पारी के साथ जितेश ने एमएस धोनी का महारिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया।
सफल रनचेज के दौरान छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जितेश शर्मा के नाम हो गया है। उन्होंने 33 गेंद में 81 रन की पारी खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, उन्होंने 2018 में आरसीबी के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर 47 बॉल पर 70 रन के साथ कायरन पोलार्ड हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
'पीबीकेएस और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 एक रोमांचक मुकाबला होगा' : उथप्पा
Indian rappers threat : सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि के बाद एमीवे बंटाई को मिली गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी
पंजाब : नशे का कारोबार करने वाले भाइयों के मकान पर चला बुलडोजर
भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार बेहतर क्वालिटी स्टैंडर्ड पर कर रही फोकस : निधि खरे
ओम राउत ने 'कलाम' में धनुष को किया कास्ट, बोले- 'उनसे बेहतर कोई नहीं'