इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एमएसमएस में देर रात एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई हैै। यह घटना रविवार आधी रात की है, रिपोर्ट के मुताबिक पांच मरीज झुलस गए हैं, आईसीयू में आग इतनी भीषण की पूरा विभाग राख के मलबे में ढेर हो गया। आग की सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसएमएस थाना पुलिस ने बचाया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला, मरीजों को बाहर निकालते निकालते ये जवान खुद बेसुध हो गए, कई पुलिसकर्मियों को भी अब सांस में दिक्कत हो रही है। खबारों की माने तो जिस आईसीयू में आग लगी उसमें 11 मरीज भर्ती थे, आईसीयू और सेमी आईसीयू में भर्ती 18 मरीज दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किए हैं।
सीएम खुद पहुंचे
खबरों की माने तो घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अस्पताल पहुंचे, उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया, ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख अनुराग धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे, इसमें से अधिकतर मरीजों को बचा लिया गया है, धाकड़ ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों ने हालत बहुत नाजुक थी, अधिकतर मरीज कोमा में थे।
pc- amar ujala
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग