इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपको हिलाकर रख देगी। यहां भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच के नाम पर एक कांस्टेबल ने डरा-धमकाकर एक महिला से अवैध संबंध बनाए, कांस्टेबल की शर्मनाक हरकत का पता जैसे ही महिला के पति को लगा, वो सदमे में आ गया और उसने पुलिस चौकी के सामने फांसी लगाकर जान दे दी।
कैसे हुई पूरी घटना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मामला हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। रंजीत कुमार यादव ने अपनी भैंस के गुम हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, यह मामला जांच के लिए हरिहरपुर पुलिस चौकी पहुंचा, यहां कांस्टेबल शेष कुमार मामले की जांच कर रहा था, आरोप है कि सिपाही ने जांच के नाम पर रंजीत की पत्नी को धमकाकर उससे अवैध संबंध बनाए, जब रंजीत ने इसका विरोध किया तो सिपाही ने उसे भी डरा-धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर किया।
मरने से पहले दीवार पर लिखा
खबरों की माने तो पीड़ित ने पुलिसिया दबाव और अपमान के चलते पुलिस चौकी के सामने दीवार पर सुसाइड से पहले पूरी कहानी लिखी और फिर फांसी लगाकर जान दे दी, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को दीवार पर लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें रंजीत ने साफ तौर पर अपनी मौत के लिए सिपाही शेष कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। रंजीत की पत्नी ने भी अपने बयान में सिपाही के साथ अवैध संबंध होने की बात स्वीकार की है, उसने बताया कि सिपाही उसे धमकाकर इस घिनौने काम के लिए मजबूर करता था।
pc- amar ujala
You may also like
मेकअप का कमाल: सिंपलˈ सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
साहब..! मेरा भाई मुझसेˈ जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप
पूजा घर से आजˈ ही हटा लें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की
देसी दवा का बापˈ है ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
जयपुर के ऑटो ड्राइवर की प्रेरणादायक कहानी: जिनेवा तक का सफर