Joke 1:
टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर
लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
Joke 2:
टीचर – ऑनलाइन क्लास के बाद
कोई डाउट हो तो पूछ लो ?
बच्चा – जो कंधे पर पोंछा रखकर
बीच में चाय देने आए थे.
वो आपके पति हैं क्या…?
Joke 3:
इंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या
क्या चीजें जरुरी हैं
पप्पू – नहीं पता मैडम
टीचर – अरे जो आता है वही बता
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम
Joke 4:
सोनू LKG में पढ़ता था.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने
कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत
किया करें … बच्चे गलत समझते हैं !”
Joke 5:
टीचर गोलू से – पांच में से पांच घटाने पर
कितने बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और
मैं 5 भटुरे तुझसे ले लूँ तो तेरे पास क्या
बचेगा ??
गोलू- छोले ।
You may also like
राजस्थान में मॉनसून सक्रिय, कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
जेलेंस्की ने रूस के साथ क्षेत्रीय अदला-बदली पर ट्रंप के प्रस्ताव को खारिज किया
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद राहत राशि पर नाराज़गी, ग्रामीण बोले -'सब छिन गया, यह रकम बहुत कम'
मजदूरी के पैसे मांगने की मिली ऐसी सजा… झूले से बांधा, फिर डंडों से पीटते रहे युवक, गालियां भी दीं
आधे घंटे में आएगा निखार, किचन में पड़ी 1 फ्री की चीज का बस 2 बार करना होगा इस्तेमाल, खिल उठेगा चेहरा!