इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि लगातार बारिश का दौर जारी रहने से प्रदेश में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग की ओर से आज भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के जिलों में आज भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। विभाग ने इस संबंध में बारां व बूंदी में रेड अलर्ट और आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार को जयपुर, बारां, नागौर, दौसा और कोटपूतली में भी बरसात हुई।
श्रीगंगानगर में पड़ रही है भीषण गर्मी
वहीं सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं राजधानी जयपुर में 35.7 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 27.1 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.3 डिग्री, बाड़मेर में 38.9 डिग्री, अजमेर में 33.0 डिग्री, अलवर 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 41.7 डिग्री, जोधपुर में 34.4 डिग्री, बीकानेर में 38.9 डिग्री, चूरू में 36.5 डिग्री और माउंट आबू में 24.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है। बारिश के कारण प्रदेश कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सेंसर बोर्ड के चुंगल में फंसी उदयपुर फाइल्स! फिल्म में लगा डाले 150 कट, पूरे विवाद पर सामने आया कन्हैयालाल के बेटे का बयान
जम्मू-कश्मीर में डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम में एनसी सरकार जानबूझकर देरी कर रही है – पवन शर्मा
जर्जर सड़कें, लो-वोल्टेज और बंद पोस्टमार्टम हाउस पर भड़के किसान
महंगाई व बेरोजगारी के साथ बिगड़ी कानून व्यवस्था से लोग परेशान : अशफाक अहमद
भारत में ऊर्जा सहयोग को लेकर बीडब्ल्यू-एलपीजी प्रमुख से हरदीप पुरी ने ओस्लो में की मुलाकात