इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जारी बारिश के दौर के बीच तापमान में गिरावट आने से अभी से प्रदेश में सर्दी का असर नजर आने लगा है। हालांकि प्रदेश के लोगों को अब कुछ दिनों तक बारिश के कहर से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की ओर से इस माह के आखिरी सप्ताह तक या नवंबर की शुरुआत में सर्दियां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आगामी 14-15 अक्टूबर को उत्तरी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में दीपों के पर्व दिवाली के आसपास फिर से बारिश तंत्र सक्रिय होने की आशंका है। ऐसा होने पर इस बार दिवाली पर प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, गत 24 घंटे में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रिकॉर्ड हुई है। हालांकि आगामी 24 घंटे में तापमान के पुन: दो से तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान फलौदी में 33.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पिलानी में 17.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ तापमान
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17.5 डिग्री, कोटा में 21.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.2 डिग्री, बाड़मेर में 22.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री और जोधपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पुराने मकान के पानी के टैंक में मिला महिला का शव, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में मची सनसनी
iOS 26.1 पब्लिक बीटा 2: जानें नई विशेषताएँ और कैसे करें आसान इंस्टॉल
Smriti Mandhana ने सिर्फ 23 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Belinda Clark का 28 साल पुराना महारिकॉर्ड
कॉटन यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की धूम
भारत-यूके के बीच व्यापार समझौता, दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा विकास और समृद्धि रोडमैप : पीएम मोदी