जयपुर। अंता विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को फिर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर कवायद जारी है। इस संबंध में शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मीटिंग हुई है। राजे के जयपुर स्थित 13 सिविल लाइन आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे।
खबरों की मानें तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अंता विधानसभा सीट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को मैदान में उतारने का प्रयास कर रही हैं। इस सीट पर मिलने वाले टिकट से साबित होगा कि संगठन के भीतर वसुंधरा राजे की पकड़ कितनी मजबूत है। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का प्रयास टिकट का निर्णय सामूहिक सहमति से करने का है, जिससे किसी भी गुट को यह न लगे कि उसे दरकिनार किया गया है।
दिल्ली में लगेगी उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर
खबरों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है, जिसमें रायशुमारी के आधार पर तीन नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली हाईकमान को भेजने की उम्मीद है। भाजपा की ओर से इस सीट की जिम्मेदारी सांसद दामोदर अग्रवाल को सौंपी गई है, जो स्थानीय समीकरणों और संगठनात्मक फीडबैक जुटाने में लगे हैं। इस सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली में लगेगी। अब आगामी समय ही बताएगा भारतीय जनता पार्टी इस सीट के लिए किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।
PC:tv9hind
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सप्ताहांत में फिर मेट्रो सेवा बाधित, यात्रियों को भारी परेशानी
बामपंथी सरकारों ने सनातन संस्थानों को लूट और भ्रष्टाचार का बनाया अड्डाः तरुण चुग
'जलवायु परिवर्तन के दौर में ग्रीन ग्रोथ हमारा साझा भविष्यः हरिवंश
2 का पहाड़ा नहीं सुना पाया दूल्हा, दुल्हन` बोली नहीं लूंगी फेरे, जाने फिर क्या हुआ
शिल्पा शेट्टी ने पिता की पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट साझा की, प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलि