इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, जालोर सहित कई जिलों में लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ा है। खबरों के अनुसार, भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी प्रदेश के लोगों को भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना होने के कारण आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
वहीं रविवार को जैसलमेर जिले में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ा है। यहां पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
राजधानी जयपुर मं रिकॉर्ड हुआ है इतना अधिकतम तापमान
वहीं रविवार को राजधानी जयपुर में 31.8 डिग्री, पिलानी में 34.0 डिग्री, सीकर में 32.0 डिग्री, कोटा में 30.7 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.5 डिग्री, अजमेर में 33.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.3 डिग्री, अलवर 30.2 डिग्री, बाड़मेर में 38.8 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री, बीकानेर में 35.7 डिग्री, चूरू में 34.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.3 डिग्री, नागौर में 33.0 डिग्री, डूंगरपुर में 30.2 में डिग्री, जालौर में 33.3 डिग्री, सिरोही में 28.7 में डिग्री, करौली में 30.6 डिग्री और दौसा में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल˚
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप˚
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला˚