इंटरनेट डेस्क। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मोंथा का प्रभाव राजस्थान में भी देखने का मिल रहा है। इसके प्रभाव से आज और कल प्रदेश में कई जिलों में तेज से भारी बारिश हुई। बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे दिन का तापमान 8 डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग के मुमाबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोंथा तब्दील हो चुका है। आगामी 24 घंटों में इसके और मजबूत होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है। इसी प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
कोटा और उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना
वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। राहत की बात ये है कि कल से बारिश में कमी आने के आसार हैं। दक्षिणी और पूर्वी भागों में हल्की बारिश 30 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।
बारिश से बढ़ा सर्दी का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश से प्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3 नवंबर को दुर्लभ योग में होगा सोम प्रदोष व्रत! शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना पुण्य फल, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

Achha Samay Aane Ke Sanket: किस्मत खुलने से पहले बदलने लगती है ये 4 चीजें, जानें आप पर तो नहीं हो रहा असर?

Aaj Ka Panchang ; आज है कार्तिक शुक्ल अष्टमी, एक क्लिक में यहाँ जानिए दिनभर के शुभ-अहुभ ,मुहूर्त और राहुकाल की जानकारी




