इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में आज से फिर से बड़ा बदलाव होने वाला है। प्रदेश में आज से बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना एक नया लो-प्रेशर सिस्टम झारखंड की ओर आ गया है। इसके पश्चिमी दिशा की तरफ आने की संभावना है। इसके प्रभाव से आज से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इससे एक बार फिर से प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के जिलों में 3-4 जुलाई को बारिश होने की संभावना है। सोमवार को कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, सीकर समेत कुछ जिलों में दिन में हल्की बारिश देखने को मिली है। आज से एक नया सिस्टम एक्टिव होने और उसके असर से राजस्थान के लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है।
वहीं श्रीगंगानगर में अभी भी लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में ही 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
राजधानी जयपुर में 34.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी जयपुर में 34.1 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 34.7 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 32.9 डिग्री, अजमेर में 34.4 डिग्री, अलवर 32.6 डिग्री, बाड़मेर में 37.1 डिग्री, जैसलमेर में 38.0 डिग्री, जोधपुर में 32.8 डिग्री, बीकानेर में 38.3 डिग्री, चूरू में 35.3 डिग्री और माउंट आबू में 22.0 सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
रिटायरमेंट को लेकर नाथन लियोन ने फैंस के सामने रखी दिल की बात
निशिकांत दुबे ने फिर कांग्रेस को घेरा, सीआईए-केजीबी फंडिंग मामले में जांच के लिए न्यायिक आयोग की मांग
पुरुष हमेशा महिलाओं से लंबे क्यों होते हैं? नए शोध से आखिरकार हो गया खुलासा
'वह इंग्लैंड में आपके फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं हो सकते'- रवींद्र जडेजा को लेकर किसने दिया ऐसा बयान
नेहा मर्डर केस: अभियुक्त तौफ़ीक़ गिरफ़्तार, कई दावे और अनसुलझे सवाल