इंटरनेट डेस्क। राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी के कारण तंदूर की तरह तप रहा है। प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में भीषण गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। जैसलमेर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका है। नौतपा से पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू का कहर जारी है। इसी कारण शुक्रवार को कुछ जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री का का इजाफा हुआ है। भीषण गर्मी के कारण लोगों को दिन में घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। देश के सबसे गर्म शहरों में से 7 राजस्थान तो राजस्थान के हैं। इन शहरों का तापमान शुक्रवार को 45 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि आज पश्चिमी राजस्थान में तूफान, बिजली गिरने और आंधी का रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर जाी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड और ऑरेंज हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में लू, तेज लू और गर्म रातें रहने की आशंका है। अगले 2-3 दिन तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए इसी प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं बाड़मेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। वहीं राजधानी जयपुर में 43.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 42.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 42.3 डिग्री, जोधपुर में 44.5 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Honda की नई CB750 और CB1000 Hornet SP ने मचाया धमाल, जानिए क्यों हर बाइक लवर इन्हें खरीदना चाहता है!
इंग्लैंड दौरे के लिए गिल बने भारत के कप्तान, पंत उपकप्तान, नायर की भी वापसी (लीड-1)
सपा नेता अबू आजमी ने कहा, 'पाकिस्तान सिर्फ नफरत में विश्वास करता है'
इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा
उत्तर प्रदेश : घर के अपशिष्ट का सदुपयोग कर 90 हजार से अधिक ग्राम स्वच्छ व सशक्त बने