इंटरनेट डेस्क। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच से आज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिल गई है। विनोद जाखड़ के साथ ही उनके दो साथियों को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है।
लगभग 17 दिनों तक जेल में रहने के बाद जाखड़, किशोर चौधरी और महेश चौधरी को जमानत दी गई है। वह आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिलने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि आज कई दिनों बाद राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिली है। मुझे प्रसन्नता है कि विनोद जाखड़ और उनके साथियों ने इस पूरी लड़ाई में साहस और हौसला दिखाया और डरे नहीं। उनका यह संघर्ष वास्तव में सराहनीय है। मैं आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा, लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट की
आज ठाणे मनपा की ईस्टन एक्सप्रेस हाइवे पर व्यापक सफाई मुहिम
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने मनाई दीवाली, तस्वीरें वायरल
Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच हुई तीखी बहस
दीपावली के पावन पर्व पर स्वदेशी अपनाने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव