जयपुर। की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से आमजन को बड़ी सौगात दी है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को नगर विकास न्यास सीकर एवं धोद क्षेत्र के 938.82 लाख रुपए के 10 सडक़ विकास कार्यों का शिलान्यास कर आमजन को ये सौगात दी है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सडक़ों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन की बेहत्तर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सडक़ों के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं, इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
इस दौरान खर्रा ने ये भी बोल दिया कि सीकर शहर और धोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सडक़ विकास की जो मांगे की गई थी उन्हीं मांगों में से 10 मांगों को नगर विकास न्यास द्वारा कार्य रूप में परिणित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई जिसे आज मूर्त रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यों को 4 महीने में पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में सडक़ चौड़ाईकरण एवं सुद्धढीकरण का कार्य, सीसी सडक़ निर्माण कार्य, बीटी सडक़ निर्माण कार्य सहित अन्य विभिन्न सडक़ निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
राज्य सरकार राजस्थान को विकसित श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है
इस दौरान खर्रा ने कहा कि प्रदेश में विकास के कामों के लिए राज्य सरकार ने जो दो बजट पेश किए है, उसमें प्रदेश की दौ सौं विधानसभा क्षेत्रों में से ऐसी कोई विधानसभा नहीं हैं, जिसके विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की बजट घोषणा नहीं की गई हों। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को विकसित श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है।
PC:business-standard,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अफगानिस्तान से अमेरिका की 'शर्मनाक वापसी' की समीक्षा करेगा पेंटागन, रक्षा सचिव ने दिया निर्देश
Reason Behind Failure : बार-बार मिलने वाली असफलता का कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
1,40,000 करोड़ के मालिक की बीवी होने का नताशा को न मिला फायदा, 100 साल पुरानी साड़ी के बाद गाउन पहन पिछड़ीं हसीना
'मौसी' बाघिन ने छोड़े शावक, MP में पहली बार, बहन की मौत के बाद बाघिन ने पाले उसके बच्चे, अब कहां गई टी28
अमेरिका-ब्रिटेन के बाद भारत का फैसला, घर के वाई-फाई राउटर को बदलने का टाइम आया?