खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के बचे हुए मैचों का संशोधित कार्यक्रम का फिर से ऐलान हो चुका है। आईपीएल का ये संस्करण 17 मई से फिर शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का ऐलान होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को आईपीएल 2025 के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अब 3 जून को खेला जाएगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर के दर्शकों को एक बार फिर से रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलेगा। संशोधित कार्यक्रम के तहत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को आईपीएल के बचे हुए मैचों में से तीन मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका मिला है। टूर्नामेंट के बचे हुए बचे हुए 17 मैच 6 स्थानों पर खेले जाएंगे।
सवाई मानसिंह स्टेडियम 18 मई को राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स से मुकाबला होगा। फिर यहां पर 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स बीच मैच खेला जाएगा। फिर 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियन में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। यानी पंजाब किंग्स अपने तीन मुकाबले जयपुर में ही खेलेगी।
प्लेऑफ के आयोजन स्थलों के नाम का नहीं किया ऐलान
आईपीएल के इस संस्करण के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमश: 29 और 30 मई को खेले जाएंगे, जबकि क्वालीफायर दो 1 जून को खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक प्लेऑफ के आयोजन स्थलों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
'PC:iplt20.com
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
गुरु का धनु राशि में परिवर्तन, 13 मई से सातवे आसमान को छुएगा इन 3 राशियों का भाग्य, मिलेगी खुशखबरी
CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास, यहां पर देखें अपना नतीजा
OMG! Trump को गिफ्ट में शाही परिवार से मिलेगा ₹3400 करोड़ का प्लेन, कतर दे रहा दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट; जानें डिटेल्स
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता: स्थानीय सामग्री पर जोर
Sunny Leone: Family First in Her Journey of Fame