इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से राजस्थान सहित भारत के कई राज्यों पर हमले किए गए हैं। इसी बीच पाकिस्तानी हमले में राजस्थान के झुंझुनूं के एक जवान के शहीद होने की खबर आई है।
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सेशल मीडिया के माध्यम से झुंझुनूं के मंडावा विधानसभा क्षेत्र के मेहरादासी गांव निवासी जवान सुरेंद्र कुमार मोगा के शहीद होने की जानकारी दी है। सुरेंद्र कुमार मोगा जम्मू कश्मीर के उधमपुर के 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर कार्यरत थे। खबरों क अनुसार, सुरेंद्र कुमार मोगा के शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी शहीद के परिवार के लोगों से मिलने के लिए मेहरादासी गांव पहुंच गए हैं।
मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद कार्यरत थे सुरेंद्र कुमार मोगा
बताया जा रहा है है कि मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद कार्यरत सुरेंद्र कुमार मोगा की ड्यूटी बैंगलोर थी। इसी कारण वह परिवार के साथ यहां पर रहते थे। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात होने पर सुरेंद्र कुमार मोगा को चार दिन पहले ही बैंगलोर से उधमपुर बुलाया गया था। उधमपुर बुलाए जाने पर सुरेंद्र कुमार पत्नी सीमा और दो बच्चों को गांव भेज दिया था। सुरेंद्र कुमार किस प्रकार से शहीद हुए अभी इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। बताया रहा है कि तीन बहनों के बीच सुरेंद्र कुमार अकेले भाई थे।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कर्नाटक: पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद अग्निवीर मुरली नाइक के अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़
पाकिस्तान को किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म से वित्तीय सहायता देना सही नहीं : सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी
तिब्बती स्कूली बच्चे ने धर्मगुरु दलाई लामा को सुनाई कविता
हाथकरघा एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में किये गए हैं उल्लेखनीय कार्य : राज्यमंत्री जायसवाल
सीएसए के तीन छात्रों का अडानी विल्मर ग्रुप में हुआ चयन, सात लाख के पैकेज से हुई शुरूआत