इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है। गत दो दिनों में बारिश के कारण 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बारां और झालावाड़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। आज सुबह से जयपुर में बारिश हो रही है।
मंगलवार को राजधानी जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के कई इलाकों में तेज बरसात हुई। भारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश नदी, नाले व बांध ओवर फ्लो होने लगे हैं। मंगलवार को सर्वाधिक बारिश बिजोलिया(भीलवाड़ा) में 183.0 मिमी रिकॉर्ड की गई है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में हुआ है रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 31.9 डिग्री, पिलानी में 35.7 डिग्री, सीकर में 29.3 डिग्री, कोटा में 34.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 34.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.0 डिग्री, जोधपुर में 33.5 डिग्री, बीकानेर में 29.0 डिग्री, चूरू में 30.0 डिग्री, अजमेर में 30.2 डिग्री, अलवर 30.5 डिग्री, जालौर में 33.2 डिग्री और दौसा में 31.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्म`
क्या है 'सैयारा' का जादू? वायरल वीडियो ने किया सबको भावुक!
राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला! हजारों सरप्लस शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में होगा ताबादला, पढ़े पूरी खबर
यूपी में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 15 हजार से अधिक अपराधियों काे सजा
बांकेबिहारी गोस्वामियों ने किया ऐलान, नहीं होगा नेता व वीआईपी का स्वागत