अगली ख़बर
Newszop

Hanuman Beniwal लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे ये मामला, कर दिया है ऐलान

Send Push

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वह अब इस मामले को लोसकभा में उठाएंगे।

आरएलपी सांसद बेनीवाल ने अब एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र लिखा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियां और इस योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार चिंता का विषय है।

किसान फसल बीमा करवाते समय प्रीमियम जमा करवा देते है मगर किसानों को क्लेम का भुगतान नहीं मिल पाता। मैंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति बनाने व कौनसे व्यक्ति के नाम से कितना क्लेम उठा और किस व्यक्ति के खाते में वो भुगतान गया उसकी पूर्ण जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर और कृषि विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाने की भी मांग की ताकि कोई भी किसान उसे देख सकें। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में इस विषय को प्रमुखता से संसद में उठाऊंगा।

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें