खेल डेस्क। शुभमन गिल (269 रन) की दोहरी शतकीय पारी के दम पर बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ ने भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है।
गिल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ये दोहरी शतकीय पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। गिल ने इस पारी से भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉड्र्स ध्वस्त किए। वह अब सेना देशों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया 241 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान 254 रन बनाए थे।
वहीं गिल ने इस पारी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ा भारतीय स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाया। इस मामले में भी गिल ने पूर्व कप्तान कोहली (254, दक्षिण अफ्रीका, 2019) को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी अब गिल के नाम दर्ज हो गया है। गिल ने इस मामले में सुनील गावस्कर (221, द ओवल, 1979) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त
वहीं शुभमन गिल सेना देशों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान कप्तान भी बन गए हैं। गिल ने इस मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा। दिलशान ने लॉड्र्स में साल 2011 में 193 रन बनाए थे।
PC:espncricinfo
PC:अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आपदा प्रबंधन में डेटा, विभागीय समन्वय और जन सहभागिता महत्वपूर्ण : राज्यपाल
प्रदेश की 70 सड़कों पर बारिश के चलते आवाजाही ठप, खोलने का कार्य जारी
पति से विवाद के बाद पत्नी ने आग लगाई, माैत
अब टोकन सिस्टम से फरियादियों की होगी सुनवायी : जिलाधिकारी
भारत का अधोसंरचना भविष्य केवल लक्ष्य नहीं, जिम्मेदारी है : अजय टम्टा