खेल डेेस्क। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को दूसरे मैच में जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में मेजबान टीम 271 रन पर ही ढेर हो गई।
दूसरे मैच में मिली जीत में कप्तान शुभमन गिल के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान टेस्ट में टीम इंडिया को पहली बार जीत मिली है। इस मैदान में पर भारत ने 1967 में पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन अब तक उसे एजबेस्टन पर जीत नसीब नहीं हुई थी।
इस मैदान पर कपिल देव, विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला, लेकिन एक भी जीत नहीं दिला सका। अब आखिरकार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 58 साल से चले आ रहे हार के सिलसिले तोड़ दिया।
आकाश दीप ने छह विकेट झटके
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 269 रनों के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए। जवाब में हैरी ब्रूक की 158 रन और जैमी स्मिथ की 184 रन की पारियों के दम पर इंग्लैंड की टीम 407 रनों रन बनाने में सफल रही। पहली पारी में भारत को 180 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान गिल 161 रन की पारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रनों पर घोषित कर दी थी। इससे इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत की ओर से आकाश दीप ने छह विकेट झटके। इससे टीम 271 रन ही बना सकी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पीएम मोदी की ओर से दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई देने पर चीन ने जताई आपत्ति
लीलाधारी और चमत्कारी हैं भगवान श्रीकृष्ण-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
श्रीमद्भागवत कथा : कृष्ण जन्म की बधाई और दर्शन को पधारे शंकर भगवान
धान की खेती पर संकट, नहर न खुलने से भड़के किसान
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम से मुलाकात कर उठाई मांग, मेडिकल कॉलेज को मिले ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट का दर्जा