जयपुर। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रविवार को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का साक्षी बना, जहां 'नृत्यक्षा' कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन की शुरुआत ग्रेड 8 की छात्राएं लावन्या लोयलका, तानिया गुप्ता और सायशा गुप्ता (जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर के छात्र) ने की, जिनका उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य की परंपराओं को जीवित रखना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
यह कार्यक्रम पाठशाला एनजीओ के सहयोग से आयोजित किया गया, जो कठपुतली नगर की वंचित बालिकाओं की शिक्षा हेतु कार्यरत है। नृत्यक्षा के माध्यम से संस्थापिकाओं ने यह संदेश दिया कि कला केवल मंच तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाजसेवा और जिम्मेदारी का भी माध्यम बन सकती है।
संध्या में कलाकारों और विद्यार्थियों ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विविध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भावपूर्ण अभिव्यक्ति और अनुशासित प्रस्तुति ने यह दर्शाया कि नृत्य केवल कला नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक मार्ग है।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि, गुरुजनों और कला-प्रेमियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि यदि हम अपनी परंपराओं को जीवित रखें और समाज की जरूरतमंद बालिकाओं का हाथ थामें तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
GST 2.0 का बड़ा फायदा, Thar और Scorpio के दीवानों के लिए खुशखबरी, 1.56 लाख तक सस्ती हुईं ये SUVs
ईडी ने की कर्नाटक के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र के बैंक खातों की जांच
(अपडेट) बारनवापारा में हिंसक प्राणी के शिकार से हुई चीतल की मौत : वनमण्डलाधिकारी धम्मशील
सिरसा में गुडियाखेड़ा व मोडियाखेड़ा के निकट हिसार घग्गर ड्रेन सेमनाला में कटाव, सैकड़ाें एकड़ फसल डूबी
उत्तर प्रदेश में युवा उद्यमियों की संख्या बढ़ी – मंत्री रविन्द्र जायसवाल