Next Story
Newszop

Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब सीएम भजनलाल शर्मा से कर दी है ये मांग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना के लिए चयनित किए जाने वाले अटल प्रेरकों के चयन में राजीव गांधी युवा मित्रों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना के लिए चयनित किए जाने वाले अटल प्रेरकों के चयन में राजीव गांधी युवा मित्रों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वर्तमान सरकार के अस्तित्व में आने के बाद राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त किए जाने से लगभग 5000 युवा मित्र बेरोजगार हो गए। इनमें से कई युवा मित्रों की मानसिक आघात से मृत्यु हो गई और कुछ ने आर्थिक संकट में आत्महत्या कर ली।

बजट घोषणा 2025-26 के अन्तर्गत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देश में प्रेरकों के चयन हेतु निर्धारित पात्रता में पेशेवर कौशल में दक्ष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दिए जाने का उल्लेख किया है। माननीय मुख्य्मंत्री जी मेरी मांग है कि जारी दिशा-निर्देश में आंशिक संशोधन करते हुए पेशेवर कौशल में दक्ष अभ्यर्थियों के स्थान पर राजीव गांधी युवा मित्रों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि बेरोजगार हुए हजारों युवा मित्रों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सकें।

PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now