इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों हो रही बारिश के कारण कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। हालांकि राजधानी जयपुर सहित रविवार को कई जिलों में लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा है। जयपुर में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के बहुत से जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल से हो सकती है तेज बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, कल से प्रदेश के कई संभागों में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। दो दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 जुलाई तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज बरसात हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में मौसम साफ रहने से तापमान भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हुआ है। रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 34.2 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 33.7 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.4 डिग्री, अजमेर में 32.8 डिग्री, अलवर 37,0 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 37.2 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री,चूरू में 37.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:zeenews.india
You may also like
जियो ब्लैकरॉक की धमाकेदार एंट्री, पहले NFO में ही जुटाए 17,800 करोड़ रुपये
DPL Auction 2025: सहवाग के बड़े बेटे पर हुई लाखों की बारिश, तो DPL ऑक्शन में टूटा छोटे बेटे का दिल
कहीं आपके पास भी तो नहीं है 180 रुपये का ये स्मॉलकैप स्टॉक, 5 दिनों में ही 25% गिरी कीमत, बड़े निवेशकों ने बेचे कंपनी के शेयर
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
भारत की रहस्यमयी झीलें: रंग बदलने वाली प्राकृतिक चमत्कार