Regional
Next Story
Newszop

Pratapgarh Uttrapradesh गैंगस्टर के आरोपित दो अधिवक्ता गिरफ्तार, लालगंज तहसील परिसर में तहसीलदार ठाकुर प्रसाद सिंह से वकीलों का हुआ था विवाद

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   गैंगस्टर के मामले में कई साल फरार चल रहे लालगंज तहसील के दो अधिवक्ताओं को  रात बाघराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की जानकारी होते ही  लालगंज तहसील के अधिवक्ता हंगामा करने लगे. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

लालगंज तहसील परिसर में 26 दिसंबर 2016 को तत्कालीन तहसीलदार ठाकुर प्रसाद सिंह से अधिवक्ताओं का विवाद हो गया था. इसके बाद तहसीलदार ने अधिवक्ता राव वीरेंद्र सिंह, संदीप सिंह, विकास मिश्र और आसिफ अली के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, एससीएसटी का केस दर्ज कराया. मामले में आसिफ अली ने जमानत करा ली. पुलिस रिकार्ड में तीन आरोपित फरार होने की दशा में उनके घर कुर्की की कार्रवाई कर ली गई. इसी बीच लालगंज तहसीलदार के विदाई समारोह में आरोपित अधिवक्ता की मौजूदगी का मामला उछला तो मामले के विवेचक एसओ बाघराय प्रदीप कुमार ने  रात राव वीरेंद्र सिंह और संदीप सिंह को जेठवारा-कुंडा मार्ग स्थित इलाके के नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया.  सुबह साथियों कि गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही लालगंज के अधिवक्ताओं ने तहसील का गेट बंदकर नारेबाजी की. बाद में एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि रात में दोनों अधिवक्ता को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. विकास मिश्र के घर भी दबिश दी गई. यह अमानवीय है. ऐसे में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. दोपहर बाद बाघराय पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तारी की जूनियर बार एसोसएशन ने की निंदा

कचहरी में  जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला, महामंत्री संतोष सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं संग बैठक की. इसमें लालगंज बार के दो पूर्व पदाधिकारियों के घर दबिश देकर अभद्र व्यवहार कर गिरफ्तारी करने की निंदा की गई. गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र, गिरीश मिश्र, अमित मिश्र, संतोष नारायण मिश्र, गुलजार अहमद, शिशिर शुक्ला, संजय कनौजिया, परमानंद मिश्र आदि ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

निलंबित लेखपाल, अमीन संग 20-25 अज्ञात पर केस

लालगंज तहसील परिसर में एक  को तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के रिटायर होने पर आयोजित की विदाई समारोह के बाद बार बालाओं के साथ अश्लील गाने पर नृत्य करने में निलंबित दो लेखपाल ओर एक अमीन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. कोतवाली के एसआई दीपक कुमार यादव की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा हो रही है. लेखपाल किरण कुमार सरोज, संजय यादव, अमीन बृजेन्द्र को निलंबित किया गया है.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Loving Newspoint? Download the app now