अमेरिका में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक बड़े गुर्गे रणदीप सिंह मलिक को आव्रजन एवं सीमा शुल्क विभाग ने हिरासत में ले लिया है। फ़िलहाल, जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार लॉरेंस गिरोह का यह गुर्गा अमेरिका में बैठकर लॉरेंस के इशारे पर भारत में टारगेट किलिंग की साजिश रच रहा था। उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि एफबीआई ने भी की है और इस बारे में जानकारी भारतीय एजेंसियों के साथ भी साझा की गई है।
नादिर शाह हत्याकांड में रणदीप है वांछित
रणदीप मलिक दिल्ली के बहुचर्चित नादिर शाह हत्याकांड में वांछित है। जाँच में पता चला है कि इस हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार रणदीप ने विदेश से मुहैया कराए थे। साथ ही, उसने गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर धमाकों की साजिश भी रची थी। रणदीप सिंह को अमेरिका के जैक्सन पैरिश सुधार केंद्र में हिरासत में लिया गया है। भारतीय एजेंसियाँ अब उसकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण को लेकर सक्रिय हो गई हैं।
कौन है लॉरेंस का गुर्गा रणदीप
रणदीप मलिक उर्फ रणदीप सिंह को अमेरिका में आव्रजन एवं सीमा शुल्क विभाग ने हिरासत में लिया है। लॉरेंस का यह गुर्गा कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है। जानकारी के अनुसार, रणदीप मलिक दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के जींद का रहने वाला है, जो पिछले 10 सालों से अमेरिका में है। अमेरिका में महाकाल ट्रांसपोर्ट के नाम से उसका ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी है। वह खुद भी ट्रक चलाता है, अमेरिका में ही वह लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया था। रणदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है।
रणदीप दिल्ली में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या का आरोपी है।
रणदीप ने ही हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम किया था।
बादशाह क्लब पर गोलीबारी भी गोल्डी बरार के निर्देश पर रणदीप ने ही की थी।
गुरुग्राम में क्लब के बाहर हुए बम धमाके भी गोल्डी बरार के निर्देश पर रणदीप ने ही किए थे।
क्लब पर हुए बम हमले में एनआईए ने गोल्डी और रणदीप समेत 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
पंजाब में भी लॉरेंस के दो गुर्गे गिरफ्तार
पटियाला-अंबाला हाईवे पर शंभू गाँव के पास लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया, "गैंगस्टर एजीटीएफ पंजाब ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो मोस्ट वांटेड गुर्गों को पटियाला-अंबाला हाईवे से शंभू गाँव के पास से गिरफ्तार किया है।"
लॉरेंस के गुर्गों का अपराध रिकॉर्ड
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि वे एक हत्या करने के बाद नेपाल भाग गए थे और विदेशी आकाओं के निर्देश पर "सनसनीखेज अपराध" करने के इरादे से पंजाब लौटे थे। उन्होंने कहा, "दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात सहित विभिन्न आपराधिक कानूनों के तहत जघन्य अपराधों के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।" डीजीपी ने बताया कि वे हाल ही में फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के मामले में भी वांछित थे।
You may also like
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी काˈ डंका दुनियाभर में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे
युवाओं के लिए प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पर मिलेंगे 15 हजार रुपये
बेंगलुरु में विस्फोट, एक लड़के की मौत और 10 से ज्यादा घायल
युवा ज्ञान, कौशल व ऊर्जा से राष्ट्र को दें मजबूती: विधायक
हिसार : बिश्नोई समाज के संत स्वामी राजेन्द्रा नंद का निधन, जनमाष्टमी कार्यक्रम रद्द