रायपुर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह हुआ, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने देश के भावी इंजीनियरों को तकनीकी नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के लिए भूमिका निभाने का आह्वान किया।
जम्मू-कश्मीर एलजी ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "एनआईटी रायपुर, छत्तीसगढ़ का दौरा करके और दीक्षांत समारोह में भाषण देकर मुझे बहुत खुशी हुई। भविष्य के लिए तैयार समाज के निर्माण, सतत प्रगति के लिए उभरती तकनीकी चुनौतियों से निपटने और जटिल वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों की जिम्मेदारी के प्रमुख क्षेत्रों पर बात की।
एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा था कि छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर में सौजन्य भेंट की और मुख्यमंत्री साय को माता वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद भेंट किया।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। छत्तीसगढ़ सीएमओ ने सीएम और एलजी की मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।
--आईएएनएस
डीकेपी/
You may also like

सऊदी अरब क्या इजरायल को मान्यता देगा? अमेरिका दौरे से पहले मोहम्मद बिन सलमान शर्तों पर अड़े, कैसे मनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?

बीबीसी के डायरेक्टर जनरल ने दिया इस्तीफ़ा, ट्रंप से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की एडिटिंग का क्या था मामला

12 सालˈ पहले गरीब ठेलेवाले से ली थी फ्री में मूंगफली, अमेरिका से लौट कर कुछ इस तरह चुकाया क़र्ज़﹒

Exclusive Weight Loss Story: रायपुर के न्यूट्रिशनिस्ट 13 किलो वजन घटाकर बने रोल मॉडल

वंदे भारत में स्कूली बच्चाें ने गाया RSS का गीत, केरल सरकार ने बैठाई जांच, रेलवे ने हटाई क्लिप, जानें क्या हुआ?




