फलोदी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन नशा विहान" के तहत बाप थाना क्षेत्र के कानसिंह की बीज गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान अफीम का सेवन करने व उसका विज्ञापन करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि ऑपरेशन नशा विहान के तहत पुलिस शादी-ब्याह सहित सार्वजनिक आयोजनों में मादक पदार्थों के सेवन और खरीद-फरोख्त जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी क्रम में बाप थाने के थानाधिकारी अचलाराम ढाका को सूचना मिली कि कानसिंह की सीड़ गांव में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान दो लोगों ने अफीम का सेवन किया और उसे पिलाई। पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं ऐसी गतिविधियां होती हैं तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। पुलिस ने इसके लिए एक विशेष टेलीफोन नंबर भी जारी किया है, जिस पर फोटो या वीडियो भेजकर जानकारी साझा की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
You may also like
Health Tips: मोटापा कम कर देता है जीरे का पानी, इस प्रकार करें सेवन
कोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अब आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई, जाने सतर्कता के पीछे क्या है कारण?
रोज एक मुट्ठी खाएं, हड्डियां रहें मजबूत और दिमाग बने तेज
Rajasthan: जयपुर में कार से स्टंटबाजी, सड़क पर चलते चार युवकों को मारी टक्कर, घटना देख हो जाएंगे आप भी....
Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा काम करने वालों को नर्क में मिलती है जगह; क्लिक कर जानें