लीड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही ले ली थी। अब उसने बर्मिंघम में भी जीत की तैयारी कर ली है। बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले मोईन अली की इंग्लैंड टीम में एंट्री हो गई है। 68 टेस्ट मैचों में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले मोईन अली रिटायर हो चुके हैं। लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें इंग्लैंड के खेमे में देखा गया। इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की इस अचानक एंट्री को देखकर हर कोई हैरान है। और, इसके साथ ही एक सवाल यह भी है कि उनकी भूमिका क्या है? रिपोर्ट के मुताबिक, मोईन अली जिस भूमिका में फिट हुए हैं, उसमें वे इंग्लैंड की टीम को दो तरह से फायदा पहुंचाते नजर आएंगे।
कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर शामिल हुए मोईन अली - रिपोर्ट
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्मिंघम टेस्ट से पहले मोईन अली की इंग्लैंड टीम में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर कोचिंग कंसल्टेंट एंट्री हुई है। 30 जून को एजबेस्टन में अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें इंग्लैंड की टीम में देखा गया। अब यह साफ नहीं है कि उनका आधिकारिक कार्य क्या होगा। लेकिन, बतौर स्पिनर उनके अनुभव को देखते हुए इंग्लैंड टीम में उनकी भूमिका का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मोईन अली के शामिल होने से 2 फायदे
कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर स्पिन गेंदबाजी का अनुभव रखने वाले मोईन अली इंग्लैंड को दो तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं। सबसे पहले, वह शोएब बशीर की स्पिन को सुधारने की कोशिश करेंगे, जो लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 190 रन देकर सिर्फ 3 विकेट लिए थे।
इसके अलावा, कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर मोईन अली इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव की स्पिन का सामना करने की रणनीति भी बता सकते हैं। मोईन अली ने अपने करियर में इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.70 की औसत से 37 विकेट लिए हैं।
You may also like
कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हसीन जहां, कहा – 'अब अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकूंगी'
ओडिशा के क्योंझर जिले में भूस्खलन, 3 की मौत
'कांग्रेस को देश की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं', राहुल के 'सरेंडर' वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज
'पुष्पा 2' से प्रेरित लुक में दिखेंगे अभिषेक मलिक, 'जमाई नंबर 1' में काली मां के अवतार में नजर आएंगे एक्टर
Patna High Court : तलाक के बाद भी भरण पोषण की मांग कर सकती है महिला, यह उसका अधिकार, पटना हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश