मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, बेहद उत्साह और जोश के साथ मनाई। इस अवसर पर प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) एक ऐसी पार्टी है जो महापुरुषों की विचारधारा पर चलती है और कमज़ोर, पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्गों के हक की लड़ाई लड़ रही है।
डॉ. पटेल ने कहा, “हमारी पार्टी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में सड़क से लेकर संसद तक समाज के शोषित और वंचित वर्गों की आवाज़ बुलंद कर रही है।” उन्होंने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के बताए मार्ग “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” पर चलकर ही हम समाज में वास्तविक परिवर्तन ला सकते हैं।
डॉ. पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) पूरे देश में गरीब, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए सतत संघर्षरत है। बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है और इसी विचारधारा पर चलते हुए हम पिछड़े वर्गों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने सदस्यता अभियान को और तेज़ गति देने का भी आह्वान किया, जिससे अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़कर सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को मजबूत बना सकें।
The post appeared first on .
You may also like
पहलगाम हमले पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदुस्तान में ही हिंदू होना अगर घातक तो इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं
मेरा बॉयफ्रेंड ही बन गया मेरी बहन का पति.. सुहाग'रात से पहले दीदी को बताया तो हुआ कुछ ऐसा ♩
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर का सफर
रॉन्ग नंबर वाले से की बात, दोनों बहनों को हुआ प्यार फिर घर से भागकर पहुंची मिलने तो पता चला तगड़ा हो गया कांड ♩
नगर निगम का बड़ा चौराहे पर चला अतिक्रमण अभियान, 28 अवैध अतिक्रमण हटवाए