बरेली, 23अप्रैल। विधि विभाग महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में कल एल- एल एम साइबर लॉ द्वितीय सेमेस्टर के छात्र व छात्राओं ने अपने सीनियर्स 4th सेमेस्टर के लिए विदाई समारोह “अलविदा महोत्सव'” का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अमित सिंह ,विभागाध्यक्ष विधि विभाग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। एल.एल .एम. द्वितीय सेमेस्टर के मेजबान छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपने सीनियर छात्र व छात्राओं को मल्टीपल टास्क दिए जिनके आधार पर मिस्टर फेयरवेल मोहित सिंह तथा मिस फेयरवेल राशि को चुना गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में कोर्स कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह व द्वितीय सेमेस्टर की छात्र छात्राओं जूही जायसवाल, अविरल गुप्ता ,विकास ,सुधांशु अजय कुमार गौतम , सूर्य प्रताप सिंह, भरत , सुजीत कुमार,हिमांशु ,श्रेया आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अमित सिंह विभागाध्यक्ष व अन्य शिक्षकगण डॉ शहनाज अख्तर, डा लक्ष्मी देवी, श्री अमित कुमार सिंह, श्री नईमुद्दीन, प्रेक्षा सिंह, जूही नसीम, राष्ट्र वर्धन, प्रियदर्शिनी रावत ,रविकर यादव एल- एल एम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर रेगुलर के छात्र व छात्राएं एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .
You may also like
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; ♩
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ♩
घर से अचानक ही गायब हो गई थी 16 साल की लड़की, फिर 10 दिन बाद पुलिस ने किया' ♩
पति के जाते ही ऑनलाइन हो जाती थी बीवी, दिनभर चलाती थी फेसबुक, शाम को डिलीट हो जाते थे मैसेज' ♩
गोरखपुर में दुल्हन ने शादी के एक महीने बाद 15 लाख के गहने और नकदी चुराई