जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) पर आयकर छापों में ग्रुप संचालकों की ब्लैक मनी का पर्दाफाश हुआ है. ग्रुप संचालक संदीप बक्शी के अंडर ग्राउंड ठिकानों से 10 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. इस ब्लैक मनी को संदीप बक्शी के सीडलिंग स्कूल के बेसमेंट में छुपाया गया था. बताया जा रहा है कि ग्रुप संचालकों ने छापे के दौरान कैश से भरे 15 बैग गायब कर दिए थे.
बता दें कि ग्रुप संचालकों ने तीन बड़ी गाड़ियों में करोड़ों का कैश भरकर अंडर ग्राउंड करवा दिया था. सीसीटीवी में कैश लेकर कर्मचारी भागते दिख रहे हैं. आयकर अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहन जांच की.
10 करोड़ की ब्लैक मनी जब्तवहीं जांच के आधार पर अब आयकर विभाग ने 10 करोड़ की ब्लैक मनी जब्त की. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ग्रुप पर अब नए सिरे से जांच शुरू होगी. आयकर विभाग ने ब्लैक मनी के मामले में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी प्रशासन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि यह रेड दिल्ली में पदस्थ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता के नेतृत्व में सटीक योजना के तहत की गई.
करोड़ों की नकदी दफ्तर से बाहर निकालीसूत्रों के अनुसार, रेड शुरू होने से पहले करीब 15 बैग और सूटकेस में रखी करोड़ों की नकदी को दफ्तर से बाहर निकाल लिया गया था. यह योजना सोच-समझकर बनाई गई थी, लेकिन सिद्धार्थ गुप्ता ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज का फ्रेम-दर-फ्रेम विश्लेषण, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की गहन पड़ताल और घटनास्थल का पुनर्निर्माण करके पूरे नेटवर्क का पता लगा लिया.
इस बारीकी और रणनीतिक दृष्टिकोण का परिणाम यह हुआ 10 करोड़ रुपए नकद बरामद किया गया. अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन में सिद्धार्थ गुप्ता की सूझबूझ, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता ने केंद्रीय भूमिका निभाई. यह मामला न केवल आयकर विभाग की पेशेवर क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सटीक योजना और मजबूत नेतृत्व से कैसे किसी भी जटिल मामले की परतें खोली जा सकती हैं.
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना