मंडी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन मंडी में महिला खिलाड़ियों के लिए रस्साकशी, 100 मीटर दौड़, पैदल चाल और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें आईटीआई मंडी, बल्लभ कॉलेज, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और डाइट मंडी की करीब 100 छात्राओं ने दमखम दिखाया। परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े रहने और फिटनेस के लिए नियमित रूप से मैदान में उतरने का संदेश दिया। रस्साकशी में वल्लभ कॉलेज ने बाजी मारी, जबकि डाईट मंडी दूसरे स्थान पर रही।
पैदल चाल में एसपीयू की चंद्रा पहले, आईटीआई की वंदना दूसरे और रावमापा मंडी की कृति तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में रावमापा मंडी की स्नेहा ने पहला और कृति ने दूसरा तथा आईटीआई की वंदना तीसरा स्थान प्राप्त किया । म्यूजिकल चेयर में डाइट की टविंकल अव्वल रहीं, आईटीआई मंडी की प्रीति जम्बाल ने दूसरा और डाइट की तमन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कोच सतिंद्र शर्मा, लोकेश शर्मा, कमलेश ठाकुर, चिराग और नेक राम पूर्ण सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
यूपी में 50 हजार होम गार्ड भर्ती का ऐलान! जल्दी जानें चयन प्रक्रिया और जरूरी डिटेल्स
क्या सांप मरने के बाद भी काट सकता है? इन तीन घटनाओं से यह पता चला
राहुल गांधी के नेतृत्व में 'वोटर अधिकार यात्रा' ने देश और बिहार का बदला माहौल : दानिश अली
इजरायली हमले में मारा गया हमास के सैन्य विंग का प्रमुख अबू ओबैदा
गृह मंत्रालय ने आईएमसीटी का किया गठन, आपदा प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा