– सेना की समर्पित सेवाओं से नागरिक शांतिपूर्ण उत्सव मना पाते हैं : राज्यपाल
गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दीपावली के पावन अवसर पर Monday को नारंगी मिलिट्री स्टेशन स्थित Indian सेना के 51 सब-एरिया का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों के साथ दीपावली की शुभकामनाएं साझा कीं.
राज्यपाल ने इस अवसर पर सैनिकों को मिठाई वितरित की और उनसे आत्मीय संवाद किया. उन्होंने सैनिकों के समर्पण और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि “हमारे सशस्त्र बलों की निष्ठा और प्रतिबद्धता के कारण ही देश के नागरिक अपने परिवारों के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मना पाते हैं.”
आचार्य ने अपने सिक्किम राज्यपाल कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि वे वहां भी दीपावली और होली जैसे पर्वों को सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के साथ मनाते थे. उन्होंने कहा, “इस बार गुवाहाटी में रहते हुए मुझे अपने सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दीपावली मनाने का सौभाग्य मिला, जो अपने घरों से दूर रहकर देश की सेवा में लगे हैं.”
राज्यपाल ने दीपावली के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भगवान श्रीराम के लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन का प्रतीक है, जब समस्त नगर दीपों से आलोकित हुआ था. उन्होंने कहा, “हर वह व्यक्ति जो धर्म और कर्तव्य के पथ पर चलकर किसी महान उद्देश्य की पूर्ति करता है, वह भी उतना ही सम्मानित है जितने हमारे वीर जवान.”
अंत में राज्यपाल ने सशस्त्र बलों और उनके परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राज्य की ओर से उनके प्रति कृतज्ञता और अटूट समर्थन व्यक्त किया.
इस अवसर पर जीओसी 51 सब-एरिया मेजर जनरल एके शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
14 की उम्र में लिखी किताब, 18 में ग्रैंड मास्टर, अब अचानक 29 की उम्र में निधन, स्पोर्ट्स वर्ल्ड शोक में डूबा
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर` भगाने वाले कमाल के फायदे जानें
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड, कौन सी ट्रेडिंग स्ट्रैटीजी अपनाएं, देखें निफ्टी के लेवल
job news 2025: हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, कर सकते हैं आप भी आवेदन
असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, कहा- आपको योगदान को सदैव याद रखा जाएगा